दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पांच आरोपी गिरफ्तार


जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।
दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग स्थित गुमराह पुल के पास बीती रात 26 अगस्त को करीब 12:10 बजे नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता अपने मित्र अजय देहरी उर्फ दुलाल देहरी के साथ पैदल जा रही थी, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवकों ने मित्र के साथ मारपीट कर वहाँ से भगा दिया और बारी-बारी से किशोरी से दुष्कर्म किया।पीड़िता पहाड़िया भाषा बोलती है, जिनका बयान महिला पुलिस पदाधिकारी ने एक महिला अनुवादक की सहायता से दर्ज किया। घटना पर काठीकुंड थाना कांड संख्या 141/2025 धारा 70(2) बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की संगत धाराओं में मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की गई।एसपी दुमका के निर्देश पर एसडीपीओ (सदर) के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापामारी की गई और 24 घंटे के भीतर सभी पाँच आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें दो नाबालिग निरुद्ध किए गए हैं। गिरफ्तार युवकों में अविनाश मुर्मू (18), परमेश्वर मुर्मू, बाबूजन मुर्मू (26) और गैब्रियल मुर्मू (18) शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Post a Comment

और नया पुराने