माइग्रेंट वर्कर यूनियन ने उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस, श्रमिक अधिकारों पर जोर



जागता झारखंड ब्यूरो दुमका। आज 26 जनवरी 2026 को इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्कर यूनियन, दुमका (झारखंड) के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े ही उत्साह, गरिमा और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर यूनियन कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया तथा देश की एकता, अखंडता और संविधान के मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि संविधान ने मजदूरों को अधिकार और सम्मान दिया है, और यूनियन सदैव मजदूरों के हक, सम्मान एवं शोषण से मुक्ति के लिए संघर्ष करती रहेगी।

इस अवसर पर श्रमिकों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं की जानकारी, तथा आपसी एकता और संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ।

इंटर स्टेट माइग्रेंट वर्कर यूनियन भविष्य में भी राष्ट्रीय पर्वों के माध्यम से श्रमिकों में जागरूकता और देशभक्ति की भावना को मजबूत करती रहेगी।

Post a Comment

और नया पुराने