जागता झारखंड बाघमारा संवाददाता आनंद बाउरी मधुबन थाना क्षेत्र महेशपुर कोलियरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी जलाल मियां का इलाज के दौरान मृत्यु हो गई परिजनों ने शव लेकर खदान में राख कर आन्दोलन की और नियोजन की मांग की यूनियन प्रतिनिधि ने कोलियरी प्रबंधक से वार्ता की वार्ता में प्रबंधन ने कंपनी के नियम अनुसार आश्रितों को नियोजन देने में असमर्थता जाहिर की बताया जाता है कि उनकी पत्नी की उम्र 58 वर्ष है जो कंपनी के नियम अनुसार उम्र अधिक है नियम है कि नियोजन के लिए 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक को ही नियोजन दिया जाता है उनकी एक बेटी है उनकी सर्विस बुक में उनकी उम्र अधिक होने के कारण नियोजन की मांग नहीं की परिवार वालों ने बताया कि उनकी उम्र गलती से अधिक लिखा गया है उनकी स्कूल के काग़ज़ में उम्र काम है बाद में उनका प्रस्तुति की जाएगी बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो एवं के आश्वासन पर आन्दोलन समाप्त किया प्रबंधक को लिखित सूचना देकर शव को लेकर अपने गांव पुरुलिया जिला बंगाल चले गए वार्ता में शामिल एरिया अध्यक्ष लक्ष्मण महतो गौर चन्द बाउरी नेपाल रवानी राम चन्द साव संजय रवानी शुक्र महतो जय राम महतो उस्मान अंसारी इस्लाम अंसारी शाहिद रज़ा जावेद अंसारी सोहेब अंसारी आदि मौजूद थे
महेशपुर कोलियरी बीसीसीएल कुर्मी ज़लाल मियां का ईलाज के दौरान मृत्यु
Jagta jharkhand
0



एक टिप्पणी भेजें