जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की अद्यतन प्रगति पर विस्तार से समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान जेएसएलपीएस की योजनाओं जैसे दीदी की दुकान, दीदी का ढाबा सहित अन्य की समीक्षा हुई। उद्योग विभाग में पीएम विश्वकर्मा योजना (2025–26) के आवेदनों की स्थिति जानी गई और शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया गया। पंचायती राज में 15वें वित्त आयोग ग्राम पंचायत योजना, पशुपालन में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जोड़ा बैल वितरण तथा गव्य विकास में पशु बीमा क्लेम की प्रगति पर चर्चा हुई।कृषि विभाग में डिजिटल क्रॉप सर्वे, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, रबी 2025–26 में 50% अनुदान पर बीज वितरण तथा बिरसा फसल विस्तार योजना की स्थिति की समीक्षा की गई। आपूर्ति विभाग में राशन वितरण, धान अधिप्राप्ति, धोती-साड़ी योजना एवं यूआईडी सीडिंग पर फोकस रहा। समाज कल्याण में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मध्याह्न भोजन/आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सरकारी भवनों में पेयजल-शौचालय-विद्युत तथा सेविका-सहायिका रिक्त पदों की चर्चा हुई।सामाजिक सुरक्षा में सभी पेंशन योजनाओं एवं भुगतान, शिक्षा में विद्यालयों में विद्युतीकरण, शौचालय, पेयजल, बेंच-डेस्क तथा ऑनलाइन उपस्थिति, स्वास्थ्य में अस्पताल मरम्मति, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, कालाजार प्रभावितों के आवास निर्माण की समीक्षा हुई। कल्याण विभाग में छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना पर बात हुई। राजस्व एवं आंतरिक संसाधन में लंबित दाखिल-खारिज, आपदा प्रबंधन में जाति-निवास-आय प्रमाण पत्रों की स्थिति जांची गई।पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा में विकास को प्राथमिकता का निर्देश दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता में हर घर जल योजना, प्रधानमंत्री आवास तथा मनरेगा योजनाओं की प्रगति पर भी दिशा-निर्देश जारी हुए।उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर पारदर्शी, समयबद्ध एवं प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें