स्टार क्रिकेट क्लब सरसडंगाल की ओर से आयोजित त्रिदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन



जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):

सरसडंगाल मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टार क्रिकेट क्लब सरसडंगाल की ओर से त्रिदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । 13 जनवरी, 15 तथा 16 जनवरी तक चलने वाली इस क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया । 


टूर्नामेंट के अंतिम दिन शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच रीधि 11 और पाकदाहा -11 की टीम के बीच खेला गया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकदाहा 11 की टीम ने निर्धारित 6 ओवरों में धीमा बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए कुल 52 रन बनाएं। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी रिधी -11 की टीम मैच के शुरुआत से ही वार करती नजर आई और अंततः 3.3 ओवरों में टीम ने लक्ष्य को हासिल कर लिया और आठ विकेट से जीत दर्ज की। इस तरह रिधी 11 की टीम ने 8 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया ।


समापन समारोह में टूर्नामेंट के सफल आयोजन में सम्मिलित सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया गया और मैच को सुचारू और नियमबद्ध रूप से संचालित करने के लिए उपलब्ध एंपायरों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। वहीं रनर टीम पाक दाहा -11 को रनर शील्ड के साथ-साथ₹50000 का चेक पुरस्कार के रूप में दिया गया जबकि विनर टीम रिधी 11 के कप्तान को बाहुबली शील्ड के साथ-साथ 100000 का इनाम पारितोषिक के रूप में दिया गया। मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब आशिफ को दिया गया। जिसने महत्वपूर्ण 30 रन बनाए। वहीं बेस्ट बॉलर के रूप में मिस्टर फैजान को विकेट लेने के लिए बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया । 


विनर तथा रनर टीम को क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी व उद्योगपति एवं मुख्य अतिथि मुमताज अंसारी प्रमुख हुदू मरांडी, असद अली, इस्लाम मियां ने पारितोषिक वितरण किया ।


 टूर्नामेंट के सफल आयोजन में स्टार क्रिकेट क्लब सरसडंगाल के अध्यक्ष सनाउल अंसारी, उपाध्यक्ष कार्तिक , सचिव विजय भगत कोषाध्यक्ष सद्दाम अंसारी, विधान दास, मिथुन अंसारी, पिन्टु, अजय , अब्दुल, बरजहान, कालीचरण, सहनवाज अहमद समेत अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। मौके पर शिकारीपाड़ा थाना प्रशासन की ओर से एस आई आनंद हेंब्रम भी अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने