कार्यक्रम में मडुआ से बने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी।
जागता झारखंड संवाददाता ओम प्रकाश पांडेय किस्को लोहरदगा : इस कार्यक्रम में रोज़ प्रशिक्षण संस्थान सहायता समूह का सहयोग रहा तथा समूह द्वारा अपना स्टॉल भी लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिलीप प्रताप शेखावत थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।कार्यक्रम में डी डी सी ने मडुआ की खेती को बढ़ावा देने, जैविक खेती को अपनाने तथा टपक सिंचाई को प्रोत्साहित करने का सुझाव सभी को दिया। उन्होंने सभी किसानों से फसल बीमा में पंजीकरण कराने की भी अपील की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि ज़िले में मडुआ खेती में एक क्रांति लाने की आवश्यकता है, जिसमें मडुआ से बने विभिन्न उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए। ज़िला प्रशासन इस दिशा में हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में ज़िला कृषि पदाधिकारी एलन खलखो भी शामिल हुईं और उन्होंने मडुआ फूड फेस्टिवल की अवधारणा की सराहना की तथा इस प्रकार की पहलों को आगे बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान डी डी सी द्वारा मडुआ प्रसंस्करण से जुड़ी दीदियों एवं मडुआ किसानों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार भी वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित दिलीप पांडे संतोष पाठक फैयाज कैश ओम सपना तथा ग्रामीण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें