बगरू माइंस में कंबल वितरण का कार्यक्रम

 



जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा ,: मंगलवार को लोहरदगा जिले के बगडू थाना क्षेत्र के बगरू माइंस पिकेट में शीतकालीन सहायता के रूप में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी वेदांत शंकर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ बगडू थाना प्रभारी दिनेश कुमार एवं बगडू मुखिया भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों, विशेषकर मजदूरों और गरीब परिवारों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल उपलब्ध कराना था। जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। वेदांत शंकर ने कहा कि पुलिस का कर्तव्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि जनसेवा भी है। उन्होंने मौसम की मार झेल रहे लोगों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ लें।बगडू थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि यह पहल स्थानीय प्रशासन और ग्राम स्तर के नेताओं के सहयोग से संभव हुई। कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी और सबने अधिकारियों का आभार माना। यह आयोजन सामाजिक सद्भाव का प्रतीक बना।

Post a Comment

और नया पुराने