भीठा पंचायत में विवादों के बाद पशु सहकारिता की ग्राम सभा का पुन: आयोजन।
जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा : जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत भीठा पंचायत भवन में पशु सहकारिता विभाग की एक महत्वपूर्ण ग्राम सभा का पुन: आयोजन किया गया, इस सभा की अध्यक्षता भंडरा प्रखंड प्रमुख बरिया देवी ने की, यह आयोजन पिछली ग्राम सभा में हुई कथित गड़बड़ी और उस पर ग्रामीणों की शिकायत के बाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर किया गया, दरअसल इससे पूर्व में भी यह ग्राम सभा आयोजित की गई थी, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मुखिया टेले भगत पर गंभीर आरोप लगाए थे, ग्रामीणों का आरोप था कि मुखिया ने अपने चुनिंदा चहीते लोगों के नाम पशु सहकारिता योजना से जोड़ दिए, जबकि वे लाभार्थी पिछली ग्राम सभा में उपस्थित भी नहीं थे,
इस धांधली का आरोप लगाते हुए, ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा को लिखित आवेदन सौंपा था, महत्वपूर्ण बात यह है कि ग्राम सभा में हुई इस गड़बड़ी की खबर स्थानीय समाचार पत्र (जागता झारखंड अखबार) में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था, जिसने इस मामले को और उजागर किया।
बीडीओ ने दिए थे जांच और पुनर्गठन के आदेश।
ग्रामीणों की शिकायत और प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए, बीडीओ प्रतिमा ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस पर जांच पड़ताल की जाएगी और फिर नए सिरे से ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी तरह के पात्र लोगों को योजना से जोड़ा जा सके, बीडीओ के आदेशों का पालन करते हुए, भीठा पंचायत भवन में दोबारा ग्राम सभा बुलाई गई इस बैठक में ग्राम पंचायत मुखिया टेले भगत, प्रखंड पशु पदाधिकारी, उप मुखिया सुहैल अमीन, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे आयोजित सभा प्रखंड प्रशासन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और ग्रामीणों के हितों की रक्षा के प्रति उसकी जवाबदेही को दर्शाती है ग्रामीणों ने इस बार उम्मीद जताई है कि पशु सहकारिता योजना के तहत वास्तविक और पात्र लाभार्थियों का चयन निष्पक्ष तरीके से किया जाएगा।

.jpg)
एक टिप्पणी भेजें