जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत उदरंगी पंचायत के ग्रामीणों को महत्वपूर्ण सरकारी सेवाओं का लाभ एक ही जगह पर प्रदान करने के उद्देश्य से उदरंगी पंचायत सचिवालय में वृहस्पतिवार को एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का आयोजन पंचायत सचिवालय में किया गया, जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत के मुखिया परमेश्वर महली ने दी ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए इस विशेष कैंप में कई जरूरी कार्य किए गए। जिन सेवाओं के लिए यह कैंप आयोजित किया गया, नए लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड बनवाने की सुविधा, पुराने आधार कार्ड में नाम, पता या अन्य विवरणों को अपडेट कराना, आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड बनवाना,
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभार्थियों का नामांकन कार्य, मुखिया परमेश्वर महली ने बताया कि इस तरह के कैंप का आयोजन इसलिए किया गया ताकि पंचायत के दूर-दराज के ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं के लिए प्रखंड मुख्यालय या शहर के चक्कर न लगाने पड़ें।
कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने आधार बनवाने, अपडेट कराने, तथा आयुष्मान और बीमा योजनाओं में अपना नामांकन कराने का लाभ उठाया।


एक टिप्पणी भेजें