ब्राउन शुगर के कारोबार मामले में चार अभियुक्त गए जेल

 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : मादक पदार्थों के कारोबार व सेवन पर रोक लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए बुधवार की रात दो स्थानों पर छापामारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया . और पूछताछ के बाद ब्राउन शुगर के कारोबार से जुड़े चार लोगों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया जबकि पूछताछ के बाद दो युवकाें को छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की गुप्त सूचना के आधार पर गुमला थाना की पुलिस ने देर रात लगभग साढ़े आठ बजे फसिया पंचायत के लक्ष्मण नगर में मनीष नायक के मकान 

की तलाशी ली . मकान के एक कमरे में तीन युवक बैठे थे . सबकी तलाशी ली गई . तलाशी में सागर कुमार के पास से सात ग्राम, मनीष नायक के पास से 03 ग्राम और चंदन कुमार के पास से 10 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पूछताछ पर ब्राउन शुगर का खरीद बिक्री का अपराध स्वीकार किया. वहीं गुमला थाना की पुलिस ने बुधवार की मध्य रात्रि गुमला बाजार टांड से तीन युवकों को गिरफ्तार किया. तलाशी लेने पर मो ईरशाद अंसारी के पास से 24 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया . इसके साथ अन्य युवक मो शाहिद व मो अली हसन की तलाशी ली गई. ब्राउन शुगर के कारोबार में इनकी संलिप्ता नहीं होने के प्रथम दृष्टया में पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया जबकि ब्राउन शुगर के चार कारोबारी को पुलिस ने जेल भेज दिया

Post a Comment

और नया पुराने