शैक्षणिक भ्रमण से होता है बच्चों का सर्वांगीण विकास :— आरफा सदफ
मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची :— रांची जिले के इरबा गांव स्थित स्काईहाई पब्लिक स्कूल के प्राइमरी सेक्शन के छात्र-छात्राओं के लिए शैक्षणिक पिकनिक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को चकला स्थित बिरसा जैविक उद्यान का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जहां बच्चों ने ज्ञानवर्धक वातावरण में पिकनिक का भरपूर आनंद उठाया। इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन विद्यालय के चेयरमैन आबिद अंसारी, डायरेक्टर आरफ़ा सदफ, प्राचार्य गुलशन आरां बेगम तथा शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से किया गया। बिरसा जैविक उद्यान में विद्यार्थियों ने शेर, बाघ, हाथी, हिरण, भालू, विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों सहित अनेक वन्य जीवों को नजदीक से देखा। भ्रमण के दौरान बच्चों में उत्साह, जिज्ञासा और सीखने की ललक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। इस शैक्षणिक दौरे से विद्यार्थियों में वन्यजीव संरक्षण, पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा मिला। भ्रमण के दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न जीव-जंतुओं की जीवनशैली, खान-पान तथा पारिस्थितिकी तंत्र में उनकी भूमिका के बारे में सरल और रोचक ढंग से जानकारी दी, जिससे यह भ्रमण एक जीवंत और प्रभावी शिक्षण अनुभव में परिवर्तित हो गया। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर आरफ़ा सदफ ने कहा कि स्काईहाई पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देना नहीं है, बल्कि बच्चों को प्रकृति, समाज और जीवन के वास्तविक अनुभवों से जोड़कर उनमें नैतिक मूल्यों, पर्यावरण चेतना और जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना है। ऐसे शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



एक टिप्पणी भेजें