व्यवसायियों की सुरक्षा प्रशासन की जिम्मेदारी, अमन बर्मन पर हमले को लेकर सख्त बोले दिनेश यादव
जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर जामताड़ा में सोना व्यवसायी अमन बर्मन को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल किए जाने की घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना को बेहद निंदनीय और चिंताजनक बताते हुए प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।दिनेश यादव ने कहा कि सोना व्यवसायी अमन बर्मन के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया और अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जो अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि यह घटना न सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला है, बल्कि पूरे व्यवसायी वर्ग की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करती है। खासकर जिस इलाके में यह घटना घटी है,वहां बड़ी संख्या में व्यवसायी रहते हैं,ऐसे में इस तरह की वारदात होना प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीर चूक को दर्शाता है। राजद जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में व्यवसायियों और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।उन्होंने घायल अमन बर्मन के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस समय जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं और पूरा जिला उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।दिनेश यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस घटना में शामिल अपराधी चाहे जो भी हों,उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अपराध की घटनाओं को लेकर कुछ लोग अनावश्यक राजनीति करते हैं—कोई सरकार को बदनाम करता है तो कोई मंत्रियों को—लेकिन जामताड़ा जिले में पूर्व की घटनाओं में पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि इस गोलीकांड में शामिल अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। साथ ही भरोसा जताया कि जिस तरह से जामताड़ा पुलिस चुस्त-दुरुस्त होकर काम कर रही है, उसी तरह इस मामले में भी अपराधी शीघ्र पुलिस की गिरफ्त में होंगे और पीड़ित को न्याय मिलेगा।


एक टिप्पणी भेजें