मिहिजाम में क्रिसमस का धूमधाम से स्वागत: मदर टेरेसा मिशन में उमड़ा उत्साह,प्रेम व मानवता का दिया संदेश।

 



जागता झारखंड संवाददाता, नारायणपुर :जामताड़ा जिले के मिहिजाम स्थित मदर टेरेसा मिशन और कुर्मी पाड़ा में क्रिसमस का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। गुरुवार को मिशन परिसर को रंग-बिरंगे बल्बों, फूलों व सितारों से सजाया गया, जो पवित्र वातावरण की सृष्टि कर रहा था। दर्जनों भक्तों ने प्रभु येसु मसीह के अवतरण की खुशी में प्रार्थना सभा में भाग लिया। सिस्टर निशा समेत अन्य ने संबोधन में शांति, प्रेम व मानवता का संदेश दिया।शुक्रवार को बच्चों ने आकर्षक नृत्य, गीत व नाटक प्रस्तुत कर समारोह को रोचक बनाया। महिलाओं व बुजुर्गों को उपहार वितरित किए गए। स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मिशन परिवार ने सामूहिक भोज का आयोजन किया, जहां सभी ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया। निदेशक ने कहा, "क्रिसमस केवल त्योहार नहीं, बल्कि सेवा व समर्पण का प्रतीक है।" सैकड़ों लोगों की उपस्थिति ने क्षेत्र में सौहार्द का संदेश दिया। मौके पर सिस्टर आबिका,ग्लैंडा,आश्रिता,कानोसा,हीरो आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

और नया पुराने