लोहरदगा में एनडीआरएफ टीम ने छात्रों को दिया लाइफ सेविंग स्किल्स का प्रशिक्षण


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
: प्रखंड सह अंचल कार्यालय, लोहरदगा में बुधवार को एनडीआरएफ की 9वीं बटालियन, पटना की टीम ने छात्र-छात्राओं को लाइफ सेविंग स्किल्स पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। टीम ने सड़क दुर्घटना, हार्ट अटैक, वज्रपय, सर्पदंश, बाढ़ और नौकायन जैसी आपात स्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों पर विस्तार से जागरूक किया।प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ के विशेषज्ञों ने सड़क हादसे के बाद प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया बताई। हार्ट अटैक आने पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देने की तकनीक को हाथों-हाथ सिखाया गया। लोहरदगा को वज्रपय संभावित क्षेत्र बताते हुए बिजली गिरने के दौरान आश्रय लेने और बचाव के उपाय साझा किए।सर्पदंश से बचाव के लिए कदम-दर-कदम जानकारी दी गई, जिसमें जहर फैलने से रोकने के तरीके शामिल थे। बाढ़ प्रभावित इलाकों में सुरक्षित नौकायन और अन्य आपदाओं से निपटने की ट्रेनिंग भी छात्रों को प्रदान की गई। इस पहल से स्थानीय छात्रों में आपदा प्रबंधन की समझ मजबूत हुई।

Post a Comment

और नया पुराने