सोरंदा कुसुम डीपा में गुलशन-ए-रजा मस्जिद का निर्माण तेज, आपसी सहयोग से खड़े किए गए पिलर।


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा
: लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम सोरंदा कुसुम डीपा में इबादतगाह की कमी जल्द दूर होने वाली है। यहाँ निर्माणाधीन गुलशन-ए-रजा मस्जिद का निर्माण कार्य अब तेज गति से आगे बढ़ रहा है। बुधवार को धार्मिक उत्साह और अकीदत के बीच मस्जिद के मुख्य ढांचे के लिए कॉलम स्तंभ खड़े किए गए उल्लेखनीय है कि स्थानीय निवासी जब्बार अंसारी ने दरियादिली दिखाते हुए इस पवित्र कार्य के लिए अपनी निजी जमीन वक़्फ़ दान की है। निर्माण कार्य शुरू करने से पहले विशेष दुआ का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की सुख-शांति, आपसी भाईचारे और मस्जिद के निर्विघ्न निर्माण की प्रार्थना की गई, मस्जिद का निर्माण पूरी तरह से जन-सहयोग और स्थानीय चंदे के माध्यम से किया जा रहा है। निर्माण स्थल पर युवाओं और बुजुर्गों ने खुद श्रमदान कर एकता और एकजुटता की मिसाल पेश की। नींव का काम पहले ही पूरा हो चुका था और अब कॉलम खड़े होने के बाद अगला लक्ष्य छत की ढलाई करना है। इस अवसर पर मस्जिद कमेटी के सदर हारून रशीद, सेक्रेट्री हाफिज अनवर, खजांची जुबेर अंसारी सहित कयामुद्दीन अंसारी, एहसान, जसीम, मौजिम, अजीमुद्दीन, नसीम, जमशेद, मंजूर, मकबूल, रब्बानी, फैजान, तबरेज, गफ्फार, मुन्ना, इरफान, साहबान और मामूल रशीद के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने