जागता झारखंड नरेंद्र कुमार ब्यूरो लातेहार : लातेहार जिले के डिही-मूरूप-नवादा सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। तूबैद डीवीसी कोल माइंस से रोजाना सैकड़ों कोयला लदे हाइवा, विभिन्न कोल साइडिंग पर चल रही है ट्रक और अन्य भारी वाहनों का आवागमन होने से सड़क पूरी तरह टूट चुकी है। गड्ढों से भरी यह सड़क यात्रियों व वाहन चालकों के लिए खतरे का सबब बन गई है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि कोयला परिवहन के कारण सड़क पर धूल का गुबार छा जाता है जिससे सांस की बीमारियां बढ़ रही हैं। कई बार हाइवों के पलटने की घटनाएं भी घटी हैं लेकिन विभाग मौन है। विभाग की ओर से कोई मरम्मत नहीं हो रही जबकि सड़क सुरक्षा मानकों का उल्लंघन साफ दिख रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल मरम्मत की मांग की है। एक चालक ने बताया गड्ढों मे वाहन फंस जाते हैं दुर्घटना हो सकती है। विभागीय अधिकारी संपर्क में नहीं आ रहे। सड़क सुरक्षा दिवस के अवसर पर लाखों रुपए प्रचार प्रसार में खर्च किए जाते हैं परंतु रोड की यह स्थिति देखकर सड़क सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं ।
डिही-मूरूप-नवादा सड़क जर्जर कोयला लदे हाइवों से खतरा, विभाग की कार्यशाली पर सवाल
Jagta jharkhand
0


एक टिप्पणी भेजें