अफरोजी खातून के सफलता पर झारखंड उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद प्रवक्ता शहजाद अनवर ने दी मुबारकबाद
जागताझारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला समाजसेवी इकरामुल हक की बेटी आलिया अंजुम के लिए मंगलवार का दिन जीवन का सबसे भावुक और गौरवपूर्ण क्षण बन गया। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित होने के बाद रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा। यह पल इतना भावुक था कि मंच पर खड़ी आलिया अंजुम की आंखें खुशी से नम हो गईं। उनकी नियुक्ति रांची स्थित सचिवालय में जल संसाधन विभाग में हुई है। इस अवसर पर आलिया अंजुम ने कहा कि यह सफलता मेरे लिए सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि संघर्ष, धैर्य और विश्वास की जीत है। इस मुकाम तक पहुंचने का रास्ता आसान नहीं था। मैंने कई तरह की पारिवारिक, मानसिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है। कई बार ऐसा लगा कि शायद मंज़िल दूर है, लेकिन मैंने हार नहीं मानी। आलिया ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा कि मेरी मां अफ़रोजी खातून आज इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनका आशीर्वाद हर कदम पर मेरे साथ रहा। उन्होंने मुझे हमेशा पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और आत्मविश्वास दिया। पिता इकरामुल हक ने कठिन परिस्थितियों में भी मेरा हौसला नहीं टूटने दिया। उन्होंने हमेशा कहा कि ईमानदारी और मेहनत से किया गया प्रयास कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने लक्ष्य को कभी नजरों से ओझल नहीं होने दिया। नियमित पढ़ाई, आत्मअनुशासन और परिवार का सहयोग मेरी सबसे बड़ी ताकत रही। आलिया अंजुम ने युवाओं, विशेषकर बेटियों के लिए संदेश देते हुए कहा कि अगर आपके सपने सच्चे हैं तो मुश्किलें आपको रोक नहीं सकतीं। हालात चाहे जैसे भी हों, मेहनत और धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहें। सफलता जरूर मिलेगी। गौरतलब है कि आलिया अंजुम वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हुसैन अख्तर की छोटी बहन हैं। सफलता पर अंजुमन इस्लामिया गुमला साथ ही गुमला शहर के तमाम सामाजिक संगठन के पदाधिकारी परिवार और समर्थकों में उनकी सफलता को लेकर खुशी और गर्व का माहौल है समाजसेवियों ने अफरोजी के आने वाले दिनों में इससे भी बड़ी कामयाबी की दुआ की है यह उपलब्धि न केवल आलिया के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

.jpg)
.jpg)
एक टिप्पणी भेजें