जागता झारखण्ड सांवादाता नवाज खान कुडू लोहरदगा: पंचायत भवन ककरगढ़ आज राजकीय मध्य विद्यालय ककरगढ़ में पीरामल फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल संसद सदस्यों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ककरगढ़ पंचायत के विभिन्न विद्यालयों के बाल सांसदों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और विद्यालय संचालन में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना थामुख्य अतिथि एवं गणमान्य उपस्थिति कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया श्रीमती चेमनी टोप्पो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने पंचायत में शिक्षा से संबंधित उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बाल सांसदों से सीधे संवाद करते हुए विद्यालय में व्याप्त समस्याओं और आवश्यकताओं के बारे में पूछा तथा उनके त्वरित समाधान हेतु सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही, पंचायत के समाजसेवी रोजामत अंसारी ने भी बच्चों से संवाद कर विद्यालय की बाधाओं को दूर करने की प्रतिबद्धता जताई।
पीरामल फाउंडेशन की भूमिका फाउंडेशन की ओर से सौरभ कुमार ने बच्चों को अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी दी उन्होंने बच्चों को निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया टीम वर्क कैसे समूह में मिलकर विद्यालय की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए अनुशासन समय पर प्रार्थना सभा का आयोजन और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करना
नेतृत्व विद्यालय के विकास में बाल सांसदों की सक्रिय भूमिका निष्कर्ष सौरभ कुमार के प्रेरणादायी संबोधन से बाल सांसद काफी प्रभावित हुए और उन्होंने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की इच्छा जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया मुखिया जी के समापन अभिभाषण के साथ यह कार्यक्रम सफलत



एक टिप्पणी भेजें