जागता झारखंड ब्यूरो चीफ लोहरदगा : क्रिसमस के पावन अवसर पर कांग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव विशाल डुंगडुंग ने अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर केक काटकर क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा उत्साह देखने को मिला । युवा प्रदेश महासचिव विशाल डुंगडुंग ने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी सद्भाव को मजबूत बनाते हैं। उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू के नेतृत्व और मार्गदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को उनके अनुभव से निरंतर सीखने की आवश्यकता है । मौके पर पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह का जीवन हमें प्रेम, त्याग और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज के समय में समाज को आपसी सौहार्द, भाईचारे और एक-दूसरे के प्रति सम्मान की सबसे अधिक आवश्यकता है। क्रिसमस का पर्व हमें यह सिखाता है कि हम जाति, धर्म और वर्ग से ऊपर उठकर मानवता की सेवा करें।साहू ने आगे कहा कि झारखंड की गंगा-जमुनी तहजीब हमारी पहचान है, जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोग मिल-जुलकर पर्व और त्योहार मनाते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहें । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने देश और प्रदेश में अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, डॉ अजय नाथ साहदेव,हाजी शकील अहमद, उदय गुप्ता सहित कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
क्रिसमस पर कांग्रेस युवा नेता विशाल डुंगडुंग की धीरज साहू से शिष्टाचार भेंट, प्रेम-भाईचारे का संदेश
Jagta jharkhand
0





एक टिप्पणी भेजें