प्रदीप मंडल जागता झारखंड राजमहल संवाददाता : राजमहल प्रखंड के महासिंहपुर पंचायत के जे के जमालपुर मैदान में क्रिसमस पर्व के शुभअवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय टीमें शामिल हुईं। जिसका शुभारंभ महासिंगपुर पंचायत के मुखिया सुनीता कुजूर एव पूर्व मुखिया पति सुभाष चंद्र दास ने फुटबॉल को किक मारकर किया मौके पर खेल अध्यक्ष धर्मवीर एक्का
संचालक राजेश बाड़ा
कोषाध्यक्ष बीरबल उरांव
मुकेश खालको , सिमोन बाड़ा, प्रभास कुमार दास, राजा दास एव अन्य सदस्य उपस्थित थे



एक टिप्पणी भेजें