जानलेवा लापरवाही: यातायात नियमों को ठेंगा, एक बाइक पर चार सवारी।

भंडरा के नौडीहा मोड़ पर दिखा हैरान कर देने वाला दृश्य 


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद, सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है, यातायात नियमों का पालन करवाने के लिए लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान और वाहन चेकिंग के बावजूद, मोटरसाइकिल चालक अपनी और दूसरों की जान को खतरे में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं, ताजा मामला भंडरा नौडीहा मोड़ स्थित मुख्य मार्ग का है, जहाँ शुक्रवार को एक अत्यंत चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला मेन रोड पर एक ही मोटरसाइकिल पर चार युवक बेतरतीब तरीके से लदकर सवारी करते हुए दिखे यह नजारा इतना खतरनाक था कि सड़क पर चल रहे अन्य राहगीर और वाहन चालक भी रुककर देखने को मजबूर हो गए।

भंडरा पुलिस की मेहनत पर सवाल।

यातायात नियमों के अनुसार, किसी भी दोपहिया वाहन पर अधिकतम दो लोगों की सवारी की अनुमति होती है, वह भी हेलमेट के साथ मगर, इस मामले में न केवल ट्रिपल राइडिंग का उल्लंघन हुआ, बल्कि चार युवकों को जबरदस्ती एक बाइक पर सवार देखा गया स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हेलमेट पहनने, धीमी गति से चलने और ओवरलोडिंग से बचने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद इसके इस तरह की अनुशासनहीनता गहरी चिंता का विषय है, प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा, पुलिस प्रशासन की कड़ी मेहनत इन लापरवाह मोटरसाइकिल सवारों पर बेअसर साबित हो रही है जब तक अभिभावक और खुद युवा अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे, तब तक सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बरकरार रहेगा।

सड़क सुरक्षा के नियम सरेआम टूटे।

एक बाइक पर चार लोगों का वजन और दबाव, खासकर भीड़-भाड़ वाले मेन रोड पर, वाहन का संतुलन बिगाड़ सकता है और एक बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकता है। यह कृत्य मोटर वाहन अधिनियम का सीधा उल्लंघन है और इसे पूरी तरह से जानलेवा लापरवाही की श्रेणी में रखा जाना चाहिए पुलिस प्रशासन को ऐसे गैर-जिम्मेदार चालकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ दुबारा न हों।

Post a Comment

और नया पुराने