जामताड़ा प्रेस क्लब का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न: देवाशीष अध्यक्ष व आरिफ बने सचिव, लोकतांत्रिक उत्सव में पत्रकारों की दमदार भागीदारी

 


64 में 53 मतदाताओं ने किया मतदान, भारी अंतर से जीतकर उभरे देवाशीष और आरिफ; प्रशासनिक निगरानी में सकुशल पूरी हुई चुनाव प्रक्रिया



जागता झारखंड संवाददाता,शहादत अली नारायणपुर (जामताड़ा) जामताड़ा प्रेस क्लब के गठन को लेकर रविवार को एक ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित चुनावी प्रक्रिया समाहरणालय परिसर स्थित एसजीएसवाई सभागार में सम्पन्न हुई। प्रातः 10 बजे मतदान की शुरुआत के साथ ही सभागार परिसर में पत्रकारों का उत्साह देखने योग्य था। दोपहर 2 बजे तक चले मतदान में कुल 64 सदस्यों में से 53 सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया। प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल में यह चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ी।

चुनाव के दौरान पर्यवेक्षक के रूप में अवकाश प्राप्त झारखंड प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी नवीन कुमार उपस्थित रहे। मतदान समाप्ति और मतगणना के बाद उन्होंने नव-निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस चुनाव में कुल 15 सदस्य कार्यकारिणी के लिए निर्वाचित हुए। अध्यक्ष पद पर देवाशीष भारती ने अपने प्रतिद्वंदी चंचल गिरी को भारी अंतर से पराजित किया। जहां चंचल गिरी को मात्र 4 वोट मिले, वहीं देवाशीष भारती ने 49 मत हासिल कर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। इससे पत्रकारों का उन्हें मिला अपार समर्थन साफ झलकता है। सचिव पद पर भी चुनाव मुकाबला दिलचस्प रहा। आरिफ हुसैन ने अपने प्रतिद्वंदी धनेश्वर सिंह को 34 बनाम 18 मतों से पराजित किया। उपाध्यक्ष पद पर उज्जवल प्रसाद आजाद निर्विरोध निर्वाचित होकर मजबूती के साथ कार्यकारिणी में शामिल हुए। कोषाध्यक्ष पद पर मिथिलेश कुमार ने निकटतम प्रतिद्वंदी निशिकांत मिस्त्री को बड़े अंतर से मात दी। मिथिलेश कुमार को कुल 53 मतों से से 41 मत मिले जबकि निशिकांत मिस्त्री को मात्र 11वोट ही मिल पाया।वहीं सदस्य पद पर कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें 11 ने जीत दर्ज की जबकि आनंद राज को पराजय का सामना करना पड़ा। निर्वाचित सदस्यों में अमित कुमार नाग, काजल राय चौधरी, अशोक टुडू, रंजीत कुमार गोस्वामी, विधान चंद्र दास, योगेश कुमार, मो. रफीक अंसारी, शमीम अंसारी, उत्तम कुमार मुनि, राजकुमार मंडल और अशोक कुमार मंडल शामिल हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान झारखंड विधानसभा आवास समिति के सभापति दशरथ गागराई मतदान स्थल पहुंचे। उन्होंने मतदान केंद्र की व्यवस्था का जायजा लिया तथा प्रेस क्लब के गठन के लिए पत्रकारों की इस लोकतांत्रिक पहल की सराहना की। गागराई ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र की आत्मा है और प्रेस क्लब का गठन न केवल पत्रकारों के हितों को मजबूत करेगा बल्कि जिले में स्वस्थ पत्रकारिता और संवाद की परंपरा को भी सुदृढ़ करेगा।

मतदान के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता मो. जमशेद आलम दंडाधिकारी के रूप में मौजूद रहे। वहीं डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार ने भी पूरी प्रक्रिया का निरीक्षण किया।जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार दलबल के साथ सभा स्थल पर मौजूद रहे और उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित किया। इस चुनाव को सफल बनाने में चुनाव संचालन समिति के प्रभारी अजय सिंह, अजीत कुमार, देवेश कुमार, राजीव झा, दिनबंधु राउत और सिराज अंसारी की भूमिका सराहनीय रही। इस तरह जामताड़ा प्रेस क्लब का यह चुनाव इतिहास में लोकतांत्रिक सुचिता, पत्रकारों की एकजुटता और सकारात्मक वातावरण के रूप में दर्ज होगा। नई कार्यकारिणी से जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा और पारदर्शिता की उम्मीदें बंधी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने