तकनीकी व रचनात्मक शिक्षा से बच्चों का भविष्य सशक्त बना रहा है बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल
मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची:— राँची जिले के ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत इरबा स्थित बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल (बी.एन. निसा टेक्निकल एजुकेशनल सोसाइटी) परिसर में रविवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया, जिसके बाद आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी की विधिवत शुरुआत की गई। आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल के सचिव अनवार अहमद अंसारी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों का बारीकी से अवलोकन किया और बच्चों के प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा कला एवं शिल्प के आकर्षक मॉडल, चार्ट, पेंटिंग, क्राफ्ट आइटम तथा वैज्ञानिक अवधारणाओं पर आधारित रचनात्मक प्रस्तुतियाँ प्रदर्शित की गईं। बच्चों की तकनीकी समझ और कलात्मक कौशल को देखकर अभिभावक एवं अतिथिगण काफी प्रभावित नजर आए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल के सचिव अनवार अहमद अंसारी ने मीडियाकर्मी से बातचीत में कहा बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल जिस सोच और दृष्टिकोण के साथ शिक्षा प्रदान कर रहा है, वह बच्चों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और भविष्य के लिए सक्षम नागरिक बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की आर्ट एंड क्राफ्ट वार्षिक प्रदर्शनी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित की जाती है, ताकि वे अपने कार्यों को प्रदर्शित कर सकें और उनमें आत्मविश्वास का विकास हो। उन्होंने बताया कि बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल, बी.एन. निसा टेक्निकल एजुकेशनल सोसाइटी के अंतर्गत संचालित है, जिसके सलाहकार देश के प्रतिष्ठित और अनुभवी व्यक्तित्व शामिल हैं। इनमें तमिलनाडु के डीजीपी बी. के. रवि, झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव ए. के. बसु, ब्यूरोक्रेट्स, राजनेता एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात विशेषज्ञ शामिल हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्र इरबा का यह पहला विद्यालय है, जिसे राइट टू एजुकेशन की मान्यता प्राप्त हो चुकी है। विद्यालय का लक्ष्य बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत एक उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थान के रूप में स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि अन्य स्कूलों की तुलना में बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। विद्यालय के प्राचार्य अनीश जहाँ अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएनएन इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना वर्ष 2021 में की गई थी। यह एक सीबीएसई पाठ्यक्रम आधारित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय है, जहाँ प्ले ग्रुप, नर्सरी, के.जी. से लेकर कक्षा 1 से 10 तक की शिक्षा दी जा रही है। विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित न रखते हुए तकनीकी, रचनात्मक एवं व्यवहारिक शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि आर्ट एंड क्राफ्ट जैसी गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, जिससे उनकी सोचने-समझने की क्षमता, आत्मविश्वास और नवाचार की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियाँ विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त माध्यम होती हैं। वहीं, अभिभावकों ने विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, आधुनिक सुविधाओं एवं इस रचनात्मक पहल की सराहना करते हुए इसे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। प्रदर्शनी के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का सराहनीय योगदान रहा।


एक टिप्पणी भेजें