पुलिस प्रशासन और पत्रकार एकादश के बीच हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच


थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा अमित कुमार लकड़ा बने मैन आफ द मैच

जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा दुमका : शिकारीपाड़ा पुलिस प्रशासन तथा शिकारीपाड़ा मीडिया एकादश के बीच आज शिकारीपाड़ा गणेशपुर के मैदान में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। पहले टॉस जीतकर पुलिस एकादश के कप्तान अमित कुमार लकड़ा ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और टीम ने सामूहिक प्रयास से 14 ओवरों में 136 रन ठोकें।

शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा का इसमें महत्वपूर्ण 28 रन बनाए एवं उनके सहयोगी खिलाड़ी अभिजीत मंडल ने 50 रन बनाकर अहम योगदान दिया। वही जवाब में उतरी मीडिया एकादश की टीम 6 विकेट पर 14 ओवरों में मात्र 106 रन ही बना पाई और 30 रनों से पिछड़ गई। मीडिया एकादश के उपकप्तान सद्दाम हुसैन ने बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 28 रन बनाए जबकि उत्कृष्ट गेंदबाजी भी की। हालांकि 28 रन तथा चार विकेट प्राप्त करने पर पुलिस एकादश के कप्तान थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा मैन ऑफ द मैच बने। मीडिया एकादश की ओर से पत्रकार ( कप्तान ) भानु प्रताप सिंह, उपकप्तान सद्दाम हुसैन, मोहम्मद हारुन मियां, ललित पाल ने भाग लिया जबकि मौके पर मौजूद अन्य पत्रकारों दिलदार अंसारी, अब्दुल अंसारी, जुम्मन अंसारी, मो जुलकर अंसारी आदि ने हौसला अफजाई की । मैच के व्यवस्थापक के रूप में स्थानीय ग्रामीण कादिर मियां का योगदान सराहनीय रहा। पुलिस एकादश तथा मीडिया एकादश के बीच आयोजित इस मैच को देखने काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद रहे और मैच का लुत्फ उठाया।

Post a Comment

और नया पुराने