पाकुड़:-एक तरफ उपायुक्त मनीष कुमार जिले को प्रगतिशील बनाने में कड़ी मेहनत कर रहे है,और वहीं दूसरी और बिहार के रहने वाले अवैध जाली एटीएम लॉटरी के छपाई के मास्टरमाइंड पवन झुनझुनवाला और आशिष मिलकर पूरे हिरणपुर थाना क्षेत्र को झुनझुना पकड़ा रहे है।साथ ही पवन और आशीष का साथ देने में बिट्टू भगत उर्फ कमल भगत,श्यामल मंडल,संदीप रक्षित, मुबारक अंसारी,आमिर अंसारी,महादेव रक्षित,आकू शेख रानीपुर,बजरंगी,पिंटू रुज इस अवैध लॉटरी का गोरखधंधा को बहुत अच्छे तरीके से हिरणपुर क्षेत्र में कोरोना वायरस की तरह फैला रहे है।पूरे हिरणपुर क्षेत्र में ये सब लॉटरी माफिया मिलकर सुभाष चौक,पान दुकान, रानीपुर मोड़,बस स्टेंड,डांगापाड़ा चौक,चौड़ा मोड़ इत्यादि जगहों में एजेंट के माध्यम से बिक्री कराते है।सूत्रों के अनुसार इस अवैध लॉटरी के सिंडिकेट के मास्टरमाइंड पवन झुनझुनवाला है,जो बिहार का निवासी है,और इनके साथी आशीष पूरे हिरणपुर में मैनेजमेंट का सिंडिकेट करता है। इस अवैध एटीएम जाली लॉटरी को खुद से छपाई करके बाजारों में छोटे छोटे खुदरा विक्रेताओं द्वारा बेचा जा रहा है।अगर प्रशासन इन माफियाओं पर सख्ती ना करे तो पाकुड़ उपायुक्त का स्लोगन *प्रगतिशील पाकुड़* को बर्बाद होने में समय नही लगेगा।सूत्र ये भी बताते है की प्रशासन की मिलीभगत से ही ये हिरणपुर के लॉटरी माफिया राज करते है।जिस कारण से ये खुलेआम लॉटरी माफिया जाली एटीएम लॉटरी की सप्लाई करते आ रहे है। वहीं गरीब मजदूरों के खून-पसीने की कमाई रातों-रात लखपति बनने की लालच में स्वाहा हो रही है।अवैध नकली लॉटरी के चंगुल में फंसकर युवा वर्ग के अलावा दिहाड़ी मजदूर, दुकानदार, ऑटो चालक, सब्जी बिक्रेता, आदि अपनी गाढ़ी कमाई लुटा रहे हैं। लेकिन खुलेआम यहां बिक्री होने के बावजूद पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है,जिससे कई तरह का सवाल उठ रहा है।



एक टिप्पणी भेजें