जागता झारखंड संवाददाता गुलाम हैदर गिरिडीह/जमुआ:राजधनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मानिकबाद निवासी कमलेश सिंह की बीते 17 दिसंबर को निर्मम हत्या से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। बताया जा रहा है कि कमलेश सिंह को उसका ही एक परिचित बहाने से सिरसाय ले गया, जहां पहले से घात लगाए लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी।घटना के बाद मृतक के परिजनों द्वारा राजधनवार थाना में आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 353/25 के तहत 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया है, वहीं अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
इस तरह की घटना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी:-- केदार हाजरा
गुरुवार को जमुआ के पूर्व विधायक केदार हाजरा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की जघन्य घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दिलाई जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर झामुमो जिला सह सचिव चीना खान, अनिल चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद अंसारी, रंजीत राम, निरंजन राय, झामुमो प्रखंड सचिव रोजन अंसारी, उपाध्यक्ष मुकेश रजक, राजधनवार बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, रामानंद सिंह, बारीक अंसारी, साबिर अंसारी सहित कई नेता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें