अटलजी की जन्म जयंती पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया माल्यार्पण, सुशासन दिवस के रूप में मनाया



जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका): शिकारीपाड़ा प्रखंड के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष तरुण नंदी के नेतृत्व में पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष रामनारायण भगत के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर सुशासन दिवस बनाया इस अवसर पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके विचारों को याद किया कार्यक्रम में वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को सहिष्णुता, संस्कार और लोकतांत्रिक मूल्यों की राजनीति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि अटलजी ने राजनीति को गरिमा प्रदान की और लोकतंत्र को मजबूत किया भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र सेवा, विचारशील राजनीति और सर्वसमावेशी विकास की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री रामनारायण भगत ,युवा मोर्चामंडल अध्यक्ष हेमंत साहा ,विकाश भगत, वरुण चंद्र, दिवाकर भगत, बमबम भगत, अर्जुन मिर्धा, अंकित भगत, प्रदीप केवट, रवि भगत, ढहरु केवट, प्रशांत कुमार, अनूप साहा,अंशु वर्मा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment

और नया पुराने