राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे व सीजीएल नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

 


30 दिसंबर को मोरहाबादी मैदान में होगा सीजीएल नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो राँची:- राष्ट्रपति महोदया, भारत सरकार के प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम तथा सीजीएल प्रतियोगिता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री ने जानकारी दी कि दिनांक 30 दिसंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान, रांची में सीजीएल परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम प्रस्तावित है। साथ ही, माननीय राष्ट्रपति महोदय के संभावित परिभ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा, प्रोटोकॉल एवं प्रशासनिक तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा कार्यक्रम के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष निर्देश दिए गए—

मोरहाबादी मैदान में मंच, पंडाल, बैठने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं प्रवेश-निकास मार्ग की समुचित योजना।

सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था।

यातायात एवं पार्किंग प्रबंधन, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था एवं सुगम आवागमन सुनिश्चित करना।

स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन के तहत एंबुलेंस, मेडिकल टीम, प्राथमिक उपचार केंद्र एवं फायर सेफ्टी की व्यवस्था। 

पेयजल, स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता।

राष्ट्रपति महोदय के परिभ्रमण को लेकर दिए गए निर्देश

उपायुक्त ने माननीय राष्ट्रपति महोदय के प्रस्तावित परिभ्रमण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा, प्रोटोकॉल, यातायात नियंत्रण, मार्ग व्यवस्था, संचार समन्वय एवं प्रशासनिक समन्वय से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें।

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि सभी तैयारियां उच्चतम मानकों के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।

बैठक में उप विकास आयुक्त, रांची सौरभ कुमार भुवनिया, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची राकेश रंजन, पुलिस अधीक्षक (नगर) पारस राणा, पुलिस अधीक्षक (यातायात) राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) प्रवीण पुष्कर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची उत्कर्ष कुमार, उप समाहर्ता नजारत सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, डीपीएम जेएसएलपीएस निशिकांत नीरज सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

और नया पुराने