पीबीटीजी (परियोजना आधारित शिक्षक प्रशिक्षण ग्रांट) हेतु हॉस्टल निर्माण मे भारी अनियमितताएं

 



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो। दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड के कडबिंधा में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची द्वारा पीबीटीजी (परियोजना आधारित शिक्षक प्रशिक्षण ग्रांट) हेतु हॉस्टल निर्माण कार्य चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, निर्माण में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं, जैसे बिना अभियंताओं की मौजूदगी के पिलर बॉक्स खड़े करना और जगह-जगह 8-10 एमएम छड़ की कम गुणवत्ता वाली छड़ों का उपयोग।और इत्यादि समाग्रियों पर भी सवाल उठा रहे हैं।


निर्माण गुणवत्ता पर सवाल

मजबूती पर गंभीर चिंता है क्योंकि मोटे-मोटे बालू से कार्य चलाया जा रहा है, जो निम्न गुणवत्ता का प्रतीत होता है। बालू पर रोक के बावजूद साइट पर डंप बालू मौजूद है, जिसकी उत्पत्ति संदिग्ध है—क्या यह वैध है या अवैध खनन से लाया गया? दुमका जिले में अवैध बालू खनन और परिवहन पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं, फिर भी खनन पदाधिकारी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

प्रशासनिक लापरवाही

उपायुक्त के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद निर्माण में अनियमितता जारी है, जो विभाग की गहरी नींद को दर्शाता है। जामा विधायक लुईस मरांडी और सांसद नलिन सोरेन द्वारा उद्घाटन के बाद भी ऐसी शिकायतें उभरना विडंबनापूर्ण है। दुमका में अन्य निर्माण कार्यों में भी अनियमितताओं की खबरें सामने आ चुकी हैं।

आवश्यक कार्रवाई तत्काल 

उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, जिसमें अभियंता, खनन विभाग और शिक्षा परिषद शामिल हों।



Post a Comment

और नया पुराने