जागता झारखंड ब्यूरो चीफ गुमला : गुमला में उपायुक्त के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सघन वाहन जांच अभियान गुरुवार, संत चार्ल्स पब्लिक स्कूल के पास की गई, जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक मौजूद रहे।अभियान के दौरान परिवहन नियमों के उल्लंघन के चलते एक वाहन को जब्त कर लिया गया, और कई वाहन चालकों तथा अभिभावकों को कड़ी चेतावनी दी गई। साथ ही बिना हेलमेट आए अभिभावकों का कटा ऑनलाइन चालान,जांच अभियान के दौरान सबसे बड़ी सख्ती सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर बरती गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्कूल आए उन सभी अभिभावकों पर तुरंत कार्रवाई की जो अपने बच्चों को लेने या छोड़ने बिना हेलमेट पहने आए थे। इन सभी परिजनों का ऑनलाइन चालान किया गया।अधिकारियों ने एक बार फिर दोहराया कि सिर की सुरक्षा सर्वोपरि है, और अभिभावकों को जुर्माने से नहीं, बल्कि दुर्घटना से बचने के लिए हेलमेट पहनना चाहिए । प्राइवेट गाड़ियों को कमर्शियल बनाने की अंतिम चेतावनी डीटीओ ने ऐसे सभी वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कमर्शियल नंबर (पीला नंबर प्लेट) लगवाने के लिए अगले माह तक का समय दिया है। स्पष्ट किया गया है कि यदि इस समय सीमा के अंदर वाहनों को कमर्शियल श्रेणी में नहीं बदला गया, तो अगले जांच अभियान में उन पर कड़ा जुर्माना लगाया जाएगा और नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्कूलों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि बच्चों को लेकर चलने वाली सभी गाड़ियां लाइसेंस, बीमा, परमिट, फिटनेस जैसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ ही चलें, अन्यथा स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

.jpg)

एक टिप्पणी भेजें