एनडीपीएस फरार आरोपी उदय यादव उर्फ निराला को हेरहंज पुलिस ने पांकी से दबोचा



हेरहंज से जागता झारखंड प्रतिनिधि कौलेश्वर गंझु की रिपोर्ट लातेहार। हेरहंज थाना कांड संख्या 3/25, धारा 17/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्त उदय यादव उर्फ निराला (42 वर्ष) पुत्र स्व. नेमधारी यादव को हेरहंज पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के केकररगढ़ गांव निवासी यह आरोपी लंबे समय से फरार था।एसपी के निर्देश पर एसआई राजकिशोर पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की। आरोपी के कब्जे से नशीले पदार्थों से जुड़े सबूत बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया। अदालत में पेशी के बाद आरोपी को लातेहार जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई नशा तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है। पुलिस अन्य फरारियों पर भी नजर रखे हुए है।

Post a Comment

और नया पुराने