बेटहट के पतगच्छा में ट्रैक्टर से बोरिंग के दौरान युवक का कटा हाथ, हालत गंभीर


जागता झारखंड संवाददाता क्राइम रिपोर्टर सद्दाम हुसैन लोहरदगा  : लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेटहट के पतगच्छा गांव में ट्रैक्टर से बोरिंग कराने के दौरान एक युवक का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान पप्पू पासवान, पिता चंदू पासवान, निवासी नवादा जिला, बिहार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि पतगच्छा गांव में घुलन महतो के ट्रैक्टर से बोरिंग का कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान यह दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से युवक को तत्काल सदर अस्पताल लोहरदगा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स में युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल रहा। वहीं, बोरिंग कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने