लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता: हथियार के साथ 3 नाबालिग धरे गए, लूट के मोबाइल और DSLR कैमरा बरामद

 जागता झारखंड संवाददाता संतोष कुमार सिंह कैरो  : लोहरदगा जिले की कैरो थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है, जिनके पास से एक देशी कट्टा, लूटा गया कीमती डीएसएलआर कैमरा, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार 29 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि ख्वास अम्बवा मैदान में दो लड़के हथियार के साथ पार्टी कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्काल मैदान में छापेमारी कर दो नाबालिगों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान नाबालिगों के पास से 12 बोर का एक लोहे का देशी कट्टा बरामद हुआ। साथ ही, बिना सिम कार्ड का एक पोको सी75 मोबाइल और एक लाल रंग की टीवीएस एनटॉर्क स्कूटी (JH01GJ-6448) जब्त की गई। पूछताछ में नाबालिगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 14 दिसंबर को नंदनी डैम से पिकनिक मनाकर लौट रहे लड़कों से हथियार के बल पर लूटपाट की थी। पकड़े गए नाबालिगों की निशानदेही पर पुलिस ने भंडरा थाना क्षेत्र से उनके तीसरे साथी को भी निरुद्ध किया। उसके पास से लूटा गया निकोन कंपनी का डीएसएलआर कैमरा बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि 14 दिसंबर को अम्बवा-भीठा मोड़ के पास उन्होंने पांच लड़कों को डरा-धमकाकर कैमरा, मोबाइल और नगदी की लूट की थी, जिसके संबंध में कैरो थाना में कांड संख्या 68/25 दर्ज था। इस सफल छापेमारी टीम में एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा, डीएसपी संदीप रंजन, कैरो थाना प्रभारी कुंदन कुमार रवानी, पु०अ०नि० अमित कुमार मुर्मू, स०अ०नि० रंजन कुमार सिंह, स०अ०नि० पंचानन्द गोप और सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में नई प्राथमिकी कांड सं० 75/25 दर्ज कर ली है। तीनों नाबालिगों को न्यायिक प्रक्रिया के तहत बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने