प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सुस्त चाल: लोहरदगा में 18 महीने बाद भी अधूरी मनहों मोड से भक्सो मोड़ सड़क

 




जागता झारखंड संवाददाता सनाउल्लाह अंसारी लोहरदगा : लोहरदगा सरकार ग्रामीण इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और संवेदकों की मनमानी के कारण धरातल पर तस्वीर इसके उलट नजर आ रही है। ताजा मामला लोहरदगा जिला अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल का है जहाँ भक्सो मोड़ तक जाने वाली 5 किलोमीटर लंबी महत्वपूर्ण सड़क पिछले तीन वर्षों से अधूरी पड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा इस 5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण की योजना 06 जून 2023 को पारित की गई थी। निर्माण कार्य को एक निश्चित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना था। विडंबना यह है कि कार्य पूर्ण करने की आधिकारिक तिथि बीते एक वर्ष से अधिक का समय हो चुका है लेकिन सड़क आज भी बदहाल स्थिति में है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कागजों पर विकास की रफ्तार भले ही तेज हो लेकिन जमीन पर विभाग की सुस्ती ने उनकी राह मुश्किल कर दी है।


ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें, विभाग मौन

मनहों मोड से भक्सो मोड़ तक जाने वाली यह सड़क दर्जनों गांवों के लिए लाइफलाइन मानी जाती है। सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण बारिश के दिनों में यह कीचड़ से भर जाती है, जबकि गर्मियों में उड़ती धूल ने राहगीरों का जीना मुहाल कर देता है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कार्य प्रमंडल द्वारा संवेदक पर नकेल नहीं कसी जा रही है, कार्य पूर्ण करने की तिथि गुजरे एक साल से अधिक हो गया है, फिर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, अधूरी सड़क के कारण मरीजों को अस्पताल ले जाने और बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। 18महीने बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण अधूरा रहना विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा करता है। नियमानुसार समय पर कार्य पूरा न करने वाले संवेदकों पर जुर्माना लगाने या उन्हें काली सूची में डालने का प्रावधान है लेकिन यहाँ विभाग मौन साधे बैठा है।

स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और ग्रामीण कार्य विभाग इस सुस्ती को तोड़कर ग्रामीणों को जर्जर सड़क से कब तक निजात दिला पाता है।

Post a Comment

और नया पुराने