जागता झारखण्ड ब्यूरो चीफ मीर उबैद उल्लाह लोहरदगा
इंडिया यूनियन मुस्लिम लीग के जिला अध्यक्ष मुर्शीद अंसारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार राज्य के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान डॉक्टर नुसरत के हिजाब को चेहरे से खींचकर नीचे कर दिया यह हरकत निंदनीय है। भारत एक ऐसा देश है जहां अलग-अलग धर्म एवं जाति के लोग रहते हैं एवं संविधान के अनुसार सभी को यह आजादी दी गई है कि वह अपनी पसंद से किसी धार्मिक आस्था को माने और उसके अनुरूप वेशभूषा का अनुसरण करें। देश के कुछ राज्यों में जैसे राजस्थान,गुजरात इत्यादि में गांव की स्त्रियां घूंघट डाले रहती है उनका घुंघट सम्मान एवं गरिमा का एक प्रतीक है। उसी तरह इस्लाम धर्म के मानने वाली स्त्रियों के लिए हिजाब उनके सम्मान और गरिमा का एक प्रतीक है। संविधान के अनुसार किसी के सम्मान एवं गरिमा को ठेस पहुंचाना अपराध की श्रेणी में आता है इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपनी इस हरकत के लिए डॉक्टर नुसरत और मुस्लिम समुदाय से माफी मांगना चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था में राज्य का मुख्यमंत्री आम जनता के हितों एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए कोई कार्य करे।


एक टिप्पणी भेजें