दुमका जिला में सड़क सुरक्षा पहली प्राथमिकता

 



जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।  जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका एवं मोटर यान निरीक्षक दुमका ने स्कूल बसों का औचक जाँच किया। जिन स्कूल बसों मे खिड़की मे जाली अथवा ग्रिल तथा जीपीएस सही तरीके से लगा नहीं पाया गया उन बसों को चेतावनी दी गई है एवं सीबीएसई /एएफएफ/सेक्युलर -8/2017 मानक के अनुरूप 24 घंटे के अंदर दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं यह भी कहा गया कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति की जाती है तो नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। जाँच मे स्कूल बसों का मानकों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है साथ ही मानकों और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूली भी लगातार किया जा रहा है।


Post a Comment

और नया पुराने