प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगा पहला सोलर सिस्टम

 


अब सोलर लगते ही आपके घर के बिल जीरो आएगा।

पाकुड़ में बहुत जल्द खुलने जा रही है जिला कार्यालय


जागता झारखंड ब्युरो पाकुड़। पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत नलपोखर पाकुड़ में ग्राम निवासी रविंदनाथ केथा के घर प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाया गया। पाकुड़ जिला के पाकुड़ प्रखंड में प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पहला सोलर सिस्टम लगाया गया है। सोलर सिस्टम लगाने के दौरान मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी के निर्देशक सरबर खान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्णिम योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया गया है। इस योजना के तहत 6 सोलर पैनल सिस्टम लगाया गया है। जिसमें केंद्र सरकार 3 किलोवाट में 78 हजार और मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा 12 हजार रुपए का सब्सिडी दे रही है। वही पाकुड़ जिले के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर मोहम्मद नजीरुद्दीन ने बताया कि पाकुड़ प्रखंड चकबलरामपुर निवासी रविंदनाथ केथा के घर सोलर सिस्टम लगाया गया है लगाते हीं आसपड़ोस के लोग भी उत्सुकता के साथ लगाने के लिए प्रक्रिया पूरी कर रहें हैं। बहुत जल्द उनके घरों में भी सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। मौके पर मेटाज सर्विसेज एंड टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक सर्वर खान, सर्विस प्रोवाइडर , पाकुड़ जिला कोड़ीनेटर मोहम्मद नजीरुद्दीन, ब्लॉक कॉर्डिनेट, अकमल हुसैन, हिरणपुर से साहिल अंसारी, समेत अन्य लोग मौजूद थे। वहीं जिला कॉर्डिनेटर अपना हेल्पलाइन नंबर — 7488149106 पाकुड़ झारखंड देते हुए पाकुड़ जिले के जनता से अपील की है कि किसी तरह की समस्या या जानकारी हमसे सलाह और समाधान करवा सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने