जागता झारखंड संवाददाता महेशपुर सुरज कुमार यादव:- कड़ाके की ठंड से जूझ रहे आम जनजीवन को राहत दिलाने के उद्देश्य से महेशपुर अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने मानवीय पहल करते हुए महेशपुर चौक पर अलाव की प्रभावी व्यवस्था करवाई। प्रशासन की इस तत्परता से राहगीरों, गरीबों, मजदूरों, फुटपाथी दुकानदारों और असहाय लोगों को बड़ी राहत मिली है। बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का असर और अधिक बढ़ गया है। ऐसे में सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था न केवल राहतकारी सिद्ध हो रही है, बल्कि यह प्रशासन की संवेदनशीलता और जिम्मेदार शासन का स्पष्ट उदाहरण भी है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि अलाव की व्यवस्था से ठंड के समय चौक पर रुकने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है। लोगों ने अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा के इस कदम की खुले दिल से सराहना की और इसे जनहित में उठाया गया सराहनीय कदम बताया। अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को परेशानी न हो, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने संकेत दिया कि आने वाले दिनों में अन्य प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाएगी।
प्रशासन की इस पहल से क्षेत्र में सकारात्मक माहौल बना है और आम जनता को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद और मजबूत हुई है। अंचलधिकारी ने कहा की फिलहाल अंबेडकर चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,भगत सिंह चौक, गड़बाड़ी चौक सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था करवाई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें