किसान मेला में उपस्थित होंगे पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक चंपई सोरेन


जागता झारखण्ड संवादाता नवाज खान कुडू लोहरदगा
: कूडू प्रखंड अंतर्गत लावागाईं पंचायत के बिरसा ग्लोबल स्कूल प्रांगण पर किसानफसल प्रदर्शनी मेला में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर आस –पास के लगभग 20 गांवों के किसानों के फसल प्रदर्शनी मेला में उपस्थित होकर किसानों से सीधे तौर पर रूबरू होंगे एवं उनके खेती–बारी , तथा फसल बीज योजना के बारे में विस्तृत रूप से श्री चंपई सोरेन जी लोगों से बातचीत करेंगे। लोगों के आर्थिक दुर्दशा, बेरोजगारी से जूझते हुए परिदृश्य के बारे में भी रूबरू होंगे। फसल प्रदर्शनी किसान मेला में आसपास के गांवों में किसानों के बीच हर्ष का माहौल है इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान उपस्थित होने वाले हैं इसको लेकर कार्यक्रम स्थल पर विशेष तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। किसानों में विशेष खुशी का लहर यह भी है कि उत्कृष्ट फसल प्रदर्शन करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा साथ ही साथ पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपई सोरेन के आगमन को लेकर भी लोगों में विशेष हर्ष एवं ऊर्जा देखने को मिल रहाहै जारीकर्ता प्रधानाचार्यज्व इंट सेक्रेटरीपूर्णिमाकुमारीकलशमुनीसंपर्कसूत्र:–8789923292

Post a Comment

और नया पुराने