जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा
: लोहरदगा जिले के भंडरा अंतर्गत बीच बस्ती के ग्रामीण पिछले पाँच दिनों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं बस्ती का मुख्य ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प है विडंबना यह है कि पाँच दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने अब तक नया ट्रांसफार्मर लगाने की जहमत नहीं उठाई है, जिससे स्थानीय लोगों का धैर्य अब जवाब दे रहा है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के मैदानी कर्मचारियों पर अत्यंत गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना तत्काल विभाग को दी गई थी। आरोप है कि शिकायत दूर करने आए कर्मचारियों ने नया ट्रांसफार्मर लगाने के एवज में ग्रामीणों से मोटी रकम की मांग की। ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचार के कारण ही विभाग जानबूझकर देरी कर रहा है। एक ओर विभाग नियमों की दुहाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी खुलेआम अवैध वसूली की मांग कर गरीब बस्ती के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं।
अंधेरे में जनजीवन, सुरक्षा पर संकट।
बिजली गुल होने से बीच बस्ती का जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है कड़ाके की ठंड के बीच बिजली न होने से पेयजल आपूर्ति ठप्प है और बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई है। रात होते ही पूरा इलाका घने अंधेरे की आगोश में समा जाता है, जिससे चोरी और अन्य असामाजिक गतिविधियों का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बन गए हैं और फ्रिज में रखी खाद्य सामग्री खराब हो रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिला प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि 24 घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करेंगे और उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
अधिकारियों का पक्ष पैसा न दें ग्रामीण।
मामले की गंभीरता पर जब बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया के लिए ग्रामीणों को एक औपचारिक आवेदन देना होगा। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों पर कहा, ग्रामीण किसी भी कर्मी को एक पैसा न दें। अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। जल्द ही बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें