जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका
काठीकुंड स्थित आवास पर शिकारीपाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत जामुगड़िया पंचायत के बिराजपुर गांव के स्थानीय किसान वन पट्टा से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय आलोक कुमार सोरेन से मुलाकात करने पहुंचे। किसानों ने अपनी जमीनी हकीकत, परेशानियों एवं अपेक्षाओं से विधायक को अवगत कराया।
माननीय विधायक आलोक कुमार सोरेन ने सभी किसानों की बातों को अत्यंत गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ सुना और तत्काल पहल करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसानों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि वर्षों से लंबित मामलों में किसानों को शीघ्र राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि किसानों की मेहनत और अधिकारों की रक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। झारखंड में माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में चल रही अबुवा सरकार किसानों, आदिवासी भाइयों-बहनों एवं ग्रामीण जनता के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सरकार की मंशा है कि हर पात्र किसान को उसका अधिकार मिले और कोई भी परिवार अन्याय का शिकार न हो। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए वे सदैव उनके साथ खड़े हैं और जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें