ए ए टी एस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार

 


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली : दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिला ए ए टी एस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ऑटो-लिफ्टिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 50 वर्षीय कुख्यात वाहन चोर कमरयाब को गिरफ्तार किया है, जो कई बार जेल जा चुका है। उसके कब्जे से चार चोरी की कारें बरामद की गई हैं, जो दिल्ली–एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं।13 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर ए ए टी एस शाहदरा की टीम सब इंस्पेक्टर विक्रांत चौधरी, ए एस आई राजीव ,हेड कांस्टेबल रोहित , हेड कांस्टेबल अनुज ने आईएचबीएएस अस्पताल के पास ट्रैप लगाया और आरोपी को चोरी की शेवरलेट बीट कार के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर तीन और कारें—दो ब्रेज़ा और एक बलेनो—भी बरामद की गईं। सभी गाड़ियां अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी हुई हैं।आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों मजिद और ताजू के साथ मिलकर दिल्ली और आसपास के इलाकों से कारें चोरी कर सहारनपुर, संभल, मेरठ और राजस्थान के जोधपुर में बेचता था। साथ ही वे चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी आठ मामलों में शामिल रह चुका है।पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में जुटी है और गैंग से जुड़े अन्य मामलों की जांच जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने