जागता झारखंड : पाकुड़ जिला के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट +2 राज उच्च विद्यालय, पाकुड़ में आज 166वां स्थापना दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा, समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पाकुड़ उपायुक्त ने जागता झारखंड दैनिक अखबार के संपादक अहसान आलम को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की। सम्मान समारोह के दौरान उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित आधारित पत्रकारिता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है। उन्होंने कहा कि जागता झारखंड जैसे समाचार पत्र समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की आवाज़ को प्रमुखता से उठाते हैं, जो प्रशंसनीय है। पत्रकारिता के माध्यम से जनसमस्याओं, शिक्षा, सामाजिक सरोकारों और विकासात्मक मुद्दों को सामने लाने में अहसान आलम की भूमिका उल्लेखनीय रही है । सम्मान प्राप्त करने के उपरांत अहसान आलम ने विद्यालय परिवार एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट +2 राज उच्च विद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि संस्कार, अनुशासन और सामाजिक चेतना का भी प्रतीक रहा है। विद्यालय के स्थापना दिवस पर सम्मानित होना उनके लिए गर्व का विषय है।कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह का समापन राष्ट्र निर्माण में शिक्षा और पत्रकारिता की भूमिका को और अधिक सशक्त करने के संकल्प के साथ हुआ।
पाकुड़ में शिक्षा और पत्रकारिता का सम्मान, जागता झारखंड के संपादक हुए सम्मानित
Jagta jharkhand
0


एक टिप्पणी भेजें