भंडरा लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय में एनडीआरएफ ने छात्रों को सिखाए आपदा प्रबंधन के गुर।


जागता झारखंड संवाददाता शकील अहमद।भंडरा/लोहरदगा 

: आपदा के समय त्वरित बचाव और सुरक्षा को लेकर बुधवार को भंडरा स्थित लाल बहादुर शास्त्री उच्च विद्यालय में एनडीआरएफ की टीम द्वारा एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को विभिन्न प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं से निपटने के तरीके बताए गए, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भंडरा की प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी, अंचल अधिकारी दुर्गा कुमार और थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता उपस्थित थे।अधिकारियों ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के समय घबराने के बजाय सूझबूझ से काम लेना ही जान-माल के नुकसान को कम कर सकता है। एनडीआरएफ के टीम लीडर मंजीत चहल के नेतृत्व में आई टीम ने छात्रों को निम्नलिखित विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दीप्राथमिक चिकित्सा घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने से पहले दी जाने वाली सहायता।आग लगने या भूकंप आने की स्थिति में सुरक्षित बाहर निकलने के तरीके। दिल का दौरा पड़ने या बेहोश होने की स्थिति में जीवन रक्षक तकनीक। बाढ़ या पानी में डूबने की स्थिति में खाली बोतलों और घरेलू सामानों से लाइफ जैकेट बनाना। प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षक और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। टीम लीडर मंजीत चहल ने बताया कि बच्चे इन जानकारियों को अपने परिवार और समाज तक पहुँचाएँ, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में पूरा गाँव जागरूक और सुरक्षित रह सके इस ट्रेनिंग के बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने एनडीआरएफ द्वारा बताए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल का अभ्यास भी किया।

Post a Comment

और नया पुराने