36 पंचायत के गरीब, बेसहारा, बुजुर्ग इंसानों को हज़ारों की संख्या में कंबल वितरण किया-अजहर


जागता झारखंड संवाददाता पाकुड़ : पाकुड़ प्रखंड के 36 पंचायत के गरीब, बेसहारा बुज़ुर्ग, बूढ़ा-बूढ़ी जिनका कोई देखने वाला नहीं है। इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए हज़ारों की संख्या में कंबल वितरण किया। मेरे विरोधियों ने बहुत प्रयास किया कि मैं गरीबों की सेवा न कर पाऊँ। मुझे रोकने और बदनाम करने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन अल्लाह की रहमत और इन गरीब माँ-बहनों की दुआओं से मैं फिर से गरीबों की सेवा के लिए खड़ा हूँ और आख़िरी साँस तक सेवा करता रहूँगा।विपक्षी लोग आगे भी प्लानिंग करके मुझे फँसाने की और बदनाम करने की कोशिश करेंगे । लेकिन मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। गरीबों की सेवा ही मेरा मकसद है।इंशाअल्लाह, अभी अगले दो-तीन दिन तक कंबल वितरण जारी रहेगा। गरीबों की दुआ ही मेरी सबसे बड़ी ताक़त है। आपका अपना - अजर इस्लाम (पूर्व एनडीए प्रत्याशी सह समाजसेवी पाकुड़ विधानसभा)।







Post a Comment

और नया पुराने