नेहरू विहार की चार मंजिला इमारत में लगी आग में एक युवक की मौत


जागता झारखंड ब्यूरो चीफ मनोज कुमार दिल्ली  : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर थाना क्षेत्र में एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की वजह से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है,जिसका जीटीवी अस्पताल में इलाज चल रहा है फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है l शुक्रवार मध्य रात्रि मुस्तफाबाद के नेहरू विहार की गली न-18/18, में दुकान में भीषण आग लग गई और उसने देखते-देखते विकराल रूप ले लिया,दुकान में लगी आग ऊपर की मंजिलो तक जा पहुंची l इस मकान में साबिर अपने परिवार के साथ रहते है उनकी ग्राउंड फ्लोर पर लेपटॉप की बैटरी और मोबाईल की बैटरी इक्कट्ठा की जाती है, मकान की ऊपरी तीन मंजिलो पर साबिर का परिवार रहता है l इस आग में साबिर,उनकी पत्नी, दो बेटे जुनेद और समीर बुरी तरह से फंस गए थे,जिनको पड़ोसियों ने बाहर निकाला, जुनेद इस आग में बुरी तरह झुलस गया था जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि समीर की हालत गंभीर बनी हुई है l उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त ने बताया शुक्रवार तड़के दयालपुर थाना पुलिस को नेहरू विहार की गली न-18, दयालपुर पुलिस स्टेशन में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तब पता चला कि लैपटॉप की बैटरी मरम्मत करने वाली एक दुकान में आग लगी थी। साबिर के पुत्र समीर (23 वर्ष) और जुनैद (20 वर्ष) नाम के दो भाई घायल हो गए। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया, जबकि समीर को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दयालपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर संख्या 583/25 के तहत धारा 106(1)/287/324(4) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

Post a Comment

और नया पुराने