जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमनीकोला स्थित टेटियाडीह डंगाल के पास साइबर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक दुमका की तकनीकी शाखा को 26 दिसंबर को सूचना मिली थी कि कुछ युवक वहां साइबर अपराध कर रहे हैं। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर घटनास्थल पर पहुंचा।छापे में 24 वर्षीय रंजीत दास पुत्र कारु दास निवासी जमनीकोला को साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन- रियलमी सी35 (काला रंग) और ओप्पो ए38 (डेजर्ट गोल्ड रंग) तथा दो जियो सिम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में रंजीत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी रखे हुए है। मामला थाना कांड संख्या 61/2025 धारा 319(2)/61(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस एवं 66(बी)/66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कच्छप (जरमुंडी), थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, अक्षय कुमार, सुनील कुमार, सोनु कुमार तथा चौकीदार भरत मरीक और विष्णु राय शामिल थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर अपराधों की सूचना तत्काल दें।
जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमनीकोला स्थित टेटियाडीह डंगाल के पास साइबर ठगी करने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक दुमका की तकनीकी शाखा को 26 दिसंबर को सूचना मिली थी कि कुछ युवक वहां साइबर अपराध कर रहे हैं। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी दल गठित कर घटनास्थल पर पहुंचा।छापे में 24 वर्षीय रंजीत दास पुत्र कारु दास निवासी जमनीकोला को साइबर ठगी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन- रियलमी सी35 (काला रंग) और ओप्पो ए38 (डेजर्ट गोल्ड रंग) तथा दो जियो सिम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में रंजीत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी जारी रखे हुए है। मामला थाना कांड संख्या 61/2025 धारा 319(2)/61(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस एवं 66(बी)/66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कच्छप (जरमुंडी), थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, अक्षय कुमार, सुनील कुमार, सोनु कुमार तथा चौकीदार भरत मरीक और विष्णु राय शामिल थे। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि साइबर अपराधों की सूचना तत्काल दें।


एक टिप्पणी भेजें