मुजफ्फर हुसैन, जागता झारखण्ड, ब्यूरो रांची:— इरबा स्थित फ्लोरेंस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में वार्षिक दिवस, फ्रेशर्स डे और फेयरवेल कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शशि प्रकाश झा, एमडी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड, विशिष्ट अतिथि सईद अहमद अंसारी, वरिष्ठ सलाहकार, मेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल वीवर्स हॉस्पिटल, उप प्रमुख ओरमांझी रिजवान अंसारी, थाना प्रभारी ओरमांझी शशि भूषण चौधरी, संस्थान की सचिव जीनत कौशर, निदेशक डॉ. शाहीन कौशर एवं डॉ. नाजनीन कौशर सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम में न्यू पैरामेडिकल एवं फ़ार्मेसी के नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया, वहीं अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी गई। संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संगीत और नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियों ने समारोह में उत्साह भर दिया और दर्शक खूब थिरके। कौंसिल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि शशि प्रकाश झा ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आप सभी अपनी पढ़ाई पूरी कर समाज और देश की सेवा को ही अपना साधन बनाएं और अपने कॉलेज का नाम रोशन करें। विशिष्ट अतिथि सईद अहमद अंसारी ने फेयरवेल प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, आप सभी अब एक नए और चुनौतीपूर्ण दौर में प्रवेश कर रहे हैं। मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें—सफलता अवश्य मिलेगी। थाना प्रभारी शशि भूषण चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा, जीवन के हर मोड़ पर नयी बाधाएँ आती हैं, परंतु दृढ़ इच्छाशक्ति और साहस से आगे बढ़ने वाले ही सफल होते हैं। मैं आप सभी को सम्मान देता हूँ कि आपने इस जिम्मेदार प्रोफेशन को चुना है। सचिव जीनत कौशर ने कहा कि इंस्टिट्यूशन का उद्देश्य विद्यार्थियों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर उन्हें एक अच्छा इंसान और सफल प्रोफेशनल बनाना है। उन्होंने नए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि संस्थान उन्हें हर संभव शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराएगा। निदेशक डॉ. शाहीन कौसर ने कहा कि हमारा लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ऐसी सीख प्रदान करना है, जिससे विद्यार्थी अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें। हम छात्रों को आधुनिक तकनीक, प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और नैतिक मूल्यों से समृद्ध करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। डॉ. नाजनीन कौसर ने कहा, हर विद्यार्थी में एक अनोखी क्षमता होती है। हमारा प्रयास है कि हम उन क्षमताओं को पहचानकर उन्हें सही दिशा दें, ताकि वे आत्मविश्वास के साथ अपने करियर में आगे बढ़ सकें। नए और विदा ले रहे दोनों ही बैच के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार कटवाल, सरस्वती जैएना, डॉ. एम.पी. चोपड़ा, एडवाइजर शकील परवेज, सोएब अख्तर, मजहर अंसारी, मनीषा कुमारी, प्रीति, प्रियातोष रंजन, मंजर आलम, मुशर्रफ हुसैन, सादिक अंसारी, विकास कुमार, प्रफुल्ल कुमार, आदित्य पवन, रचना, तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएँ एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें