अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।

 


जागता झारखंड संवाददाता काठीकुंड दुमका: काठीकुंड प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय काठीकुंड के निकट बने स्टेडियम में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। नगर मंत्री संजय पाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और स्थानीय खिलाड़ियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में स्टेडियम की बदहाली पर रोशनी डाली गई। संजय पाल ने बताया कि यहां शौचालय, ड्रेसिंग रूम और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का लंबे समय से अभाव है। उन्होंने कहा, "यह पहला मौका नहीं है जब हमने ये मांगें रखीं। पहले भी ज्ञापन दिए गए, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इससे स्थानीय खिलाड़ियों को अभ्यास में भारी परेशानी हो रही है।"संजय पाल ने चेतावनी देते हुए कहा, "हमने प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। यदि समय सीमा में सुविधाओं का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो एबीवीपी और स्थानीय खिलाड़ी उग्र धरना-प्रदर्शन को मजबूर होंगे।"मौके पर विभाग संयोजक संजय मड़ैया, कार्यालय मंत्री प्रह्लाद शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी झूलन मंडल, उज्ज्वल हांसदा, मनीष पांडेय सहित स्थानीय खिलाड़ी उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर स्टेडियम के सौंदर्यीकरण और सुविधाओं की मांग की।

Post a Comment

और नया पुराने