जागता झारखंड संवाददाता शिकारीपाड़ा (दुमका):
शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शिकारीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत पलासी पंचायत के आसना ग्राम में अनावद निधि के तहत पी.सी.सी. पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास क्षेत्र के माननीय विधायक आलोक कुमार सोरेन के करकमलों द्वारा किया गया। इस पथ के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी तथा गांव के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।विधायक ने कहा कि क्षेत्र का संतुलित विकास, मजबूत आधारभूत संरचना और जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देना उनकी प्रतिबद्धता है। ग्रामवासियों ने इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों के प्रति उनके निरंतर प्रयासों की सराहना की। मौके प्रखंड के जेएमएम कार्यकता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।




एक टिप्पणी भेजें